ग्राम पंचायत सूरपुरा पंचायत समिति मंडोर में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के कमिश्नर श्रीमती शिवांगी स्वर्णकार द्वारा पंचायत के नरेगा योजना में चल रहे विभिन्न कार्यों जैसे मियावंकी पद्वति से वृक्षारोपण खेल मैदान विकास कार्य , उद्यान विकास कार्य , चारागाह विकास कार्य एवम रिंगपिट से वृक्षारोपण कार्यों का निरीक्षण किया एवम पंचायत के विकास हेतु विभिन्न कार्य जैसे पंपहाउस निर्माण , सार्वजनिक पुस्तकालय एवम कंप्यूटर लेब का भी अवलोकन किया गया। अवलोकन के पश्चात कमिश्नर महोदया द्वारा पुस्तकालय में पढ़ रहे बच्चो से भविष्य निर्माण हेतु सीधी प्रेणादायक वार्ता करी।एवम कमिश्नर महोदया द्वारा मियावाकी में पौधारोपण कार्य का शुभारम्भ एवम चारागाह विकास कार्य में धामण घास के बीज की बुवाई भी की गई ।