नेशनल डिजिटल सर्किट, नई दिल्ली द्वारा आयोजित फोटोग्राफिक प्रतियोगिता की जजिंग जोधपुर में सनसिटी फोटोग्राफिक सोसायटी के तत्वावधान में सम्पन्न हुई, इसमें देश के विभिन्न छायाकारों ने अलग अलग छः विषयों मोनोक्रोम, कलर पिक्टोरियल, कलर नेचर, कलर फोटो ट्रैवल, कलर फोटो जर्नलिज्म एवं फैशन एंड एडवरटाइजिंग में अपनी प्रविष्ठियां इस प्रतियोगिता में भेजी। जोधपुर में इनकी जजिंग के दौरान गठित निर्णायक मंडल में विजेंद्र जायलवाल, शिव कुमार सोनी व शिव वर्मा ने अपना महत्वपूर्ण निर्णय देते हुए 18 अवार्ड एवं 42 सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट प्रदान किए, साथ ही लगभग 390 छायाचित्रों को प्रदर्शनी के लिए चयनित किया। नेशनल डिजिटल सर्किट में प्राप्त सभी छायाचित्रों की जजिंग जोधपुर के अलावा नई दिल्ली, बेंगलुरू, इंदौर, विजयवाड़ा, गुवाहाटी एवं बरेली में भी की गई।