जोधपुर, 29 जुलाई।
कार्डियक अरेस्ट आने पर सीपीआर के माध्यम से जान बचाई जा सकती है। इसको लेकर आमजन को जागरूक करने के लिये बाहेती एजुकेशन ट्रस्ट की ओर से सेव लाइव प्रोग्राम के तहत दो दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। रविवार को मनाये जाने वाले सीपीआर डे की पूर्व संध्या पर शनिवार को सीपीआर जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार, पार्षद डॉ रविन्द्रसिंह परिहार, पूजा राठी, कांग्रेसी नेता सुरेश शर्मा, जोधपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय अस्थाना और समाजसेवी भागीरथ गोयल ने रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। ये जागरूकता रैली सरदारपुरा सेंट एंड्रयूज हाल से रवाना होकर शास्त्री सर्कल पहुंचकर संपन्न हुई और यहां नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सीपीआर के बारे में जानकारी दी गई। रैली के दौरान एंकर शैलेन्द्र व्यास, संदीप और जीत ने आमजन को सीपीआर के बारे में बताया। संस्था की ओर से रविवार को ‘सीपीआर डेडीकेटेड डे’ के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक जोधपुर की आम जनता को सीपीआर ट्रेनिंग देने के लिए पब्लिक कैंप आयोजित किया जाएगा। इस प्रोग्राम में मात्र 10 मिनट में दक्ष प्रशिक्षकों के माध्यम से आमजन सीपीआर के बारे में प्रशिक्षण हासिल कर सकेंगे। इसी तरह आगामी दिनों में 4-5 वार्डों का कलस्टर बनाकर पब्लिक कैंप आयोजित किए जाएंगे।