- सेव लाइफ अभियान के तहत 700 लोगों को दिया गया सीपीआर का प्रशिक्षण
जोधपुर, 30 जुलाई।
बाहेती एजुकेशन ट्रस्ट एवं सेव लाइफ संस्था के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को जोधपुर मोटर मर्चेंट हॉल में पहली बार सीपीआर पब्लिक कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें 700 लोगों को सीपीआर ट्रेनिंग दी गई। सीपीआर ट्रेनिंग कैम्प में महज 10 मिनट में दक्ष प्रशिक्षकों के माध्यम से आमजन को सीपीआर की ट्रैनिंग दी गई। कैम्प में डॉ रक्षा व्यास, डॉ मनोज कमल, डॉ गीता कमल, डॉ भरत महेश्वरी, डॉ रिद्धिम माथुर, डॉ अफसाना, राकेश जोशी ने शिविर में आए लोगो को सीपीआर का प्रशिक्षण दिया गया। दक्ष प्रशिक्षकों ने बताया कि वर्तमान में कार्डियक अरेस्ट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और प्रति मिनट लगभग 112 लोग कार्डियक अरेस्ट के शिकार हो रहे हैं। अधिकांश मरीजों के हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही उनकी मृत्यु हो जाती है। कार्डियक अरेस्ट आने और हॉस्पिटल पहुंचने के बीच के समय में यदि मरीज को सही तरीके से सीपीआर दिया जाए तो उसकी जान बचाई जा सकती है। ट्रेनर ने हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट के अंतर को बताते हुए कहा कि सीपीआर कार्डियक अरेस्ट आने के समय ही उपयोगी होता है। इस दौरान सीपीआर ट्रेनिंग का डेमोंसट्रेशन भी किया गया। स्पीकर शैलेन्द्र व्यास, संदीप सेन, मयंक वैध्य, मृगांश अग्रवाल, अभिजीत पारख, आरजे रेक्स ने सीपीआर की विस्तार से जानकारी दी। शिविर में 700 से अधिक लोगो को सीपीआर की ट्रेनिंग दी गई।