1.2 C
New York
Monday, January 13, 2025

गोल्डन ऐज में निवेश में रहें सतर्क-रखें सुरक्षा का पूरा ध्यानसी एस मुकेश बंसल

जायंट ग्रुप ऑफ़ स्मार्ट सिटी व बी एस ई निवेशक जागरूकता निधि के संयुक्त तत्वाधान में रिटायर्ड यानि गोल्डन ऐज के व्यक्तियों के लिए एक निवेशक जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमे जायंट के श्री देवेन्द्र गेलडा, अध्यक्ष राजस्थान ने शिरकत की.
श्री गनपत मल सुराणा, निदेशक ने श्री बंसल का परिचय दिया और कहा “आज के युग में गाढ़ी कमाई के पैसों की सुरक्षा और उसके निवेश के बारे में ज्ञान अति आवश्यक है.” श्री बंसल का स्म्रति चिन्ह देकर स्वागत किया गया.
वित् विशेषग्य सी एस मुकेश बंसल ने कहा “निवेश में पूरी जानकारी के साथ ही पैसा लगायें, लालच में न आयें, अपने निवेश में नामांकन व जॉइंट नाम रखें, वसीयत लिखें, चिट फण्ड, लाटरी या अत्यधिक रिटर्न का झांसा देने वाली स्कीम से बचें. म्यूच्यूअल फण्ड सुरक्षित हैं, सिप के जरिये करें निवेश.”
श्री बंसल ने सभी को सेबी में अपनी शिकायतों को ऑनलाइन दर्ज करने की विधि समझाई. सवालों के जवाब देते हुए कहा की सभी को एक फाइल बना कर सारे डाक्यूमेंट्स सुरक्षित रखने चाहिए. समय समय पर उन्हें जांचें, समीक्षा करें. परिवार जनों की जानकारी में फाइल रखें. फिर भी एक आर्थिक सलाहकार से जरुर सलाह लेंवे.”
सभी प्रतिभागियों ने सुरक्षा सावधानियों की सराहना की और श्री बंसल का तहे दिल से धन्यवाद दिया. स्मार्ट सिटी अध्यक्ष श्री शांतिलाल जी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा” गोल्डन ऐज में गाढ़ी कमाई की सुरक्षा के लिए बताये गए आसन सुझाव श्री बंसल की ओर से एक सौगात है जो हमें आने वाले समय में न सिर्फ धोखे से बचाएगी वरन मानसिक शांति भी देगी.” श्री अशोक कुमार चितारा व श्री अनुज गुप्ता का व्यवस्थाओ में विशेष सहयोग रहा.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles