छात्र संघ चुनाव को लेकर जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में छात्र राजनीति पूरे परवान पर है। सोमवार को छात्र नेता लोकेंद्र सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों छात्रों ने कुलपति कार्यालय पर प्रदर्शन किया और विश्वविद्यालय से छात्र समस्याओं के निस्तारण की मांग की। छात्र नेता लोकेंद्र सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से संचालित छात्रावासों में अव्यवस्थाओं का आलम है। वहां रहने वाले छात्रों को मूलभूत सुविधा ही नहीं मिल पा रही है। छात्रावासों में ना तो पीने के पानी की व्यवस्था है, ना ही सीवरेज की व्यवस्था है, खेल के मैदान सहित अन्य सुविधाओं का भी अभाव है। ऐसे में छात्रावासों में रहने वाले छात्रों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी विश्वविद्यालय प्रशासन को इन समस्याओं के संबंध में ज्ञापन दिया गया था , लेकिन इसके बावजूद भी अभी तक विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस पर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया है। लोकेंद्र सिंह ने कहा कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनकी मांगों को नहीं माना तो आने वाले दिनों में छात्र उग्र प्रदर्शन भी करेंगे।