रषोतम मास मे भागवत कथा का आयोजन
पुरसोत्तम मास मे भागवताचार्य श्री कृष्ण पुरोहित (चचा साब ) के शिष्य गुरुदत पुरोहित द्वारा चौपासनी हाउसिंग बोर्ड मे 7 दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है!
इस भागवत कथा मे काफी संख्या मे श्रदालु भागवत कथा का श्रवण कर रहे है!
गोविंद पुरोहित ने बताया की पुरसोतम मास मे 7 दिवसीय भागवत कथा का आयोजन चौपासनी हाउसिंग बोर्ड मे किया जा रहा है,इस 7 दिवसीय आयोजन मे आज नन्द उत्सव, प्रसग पर विशेष आयोजन किया गया,
व्यास पीठ से गुरुदत पुरोहित ने कहा की पुरसोत्तम मास मे भागवत कथा श्रवण से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है
इस भागवत कथा के आयोजन को सफल बनाने के लिए राजकुमार शर्मा, विपिन पुरोहित, डॉ धर्मदत पुरोहित, अजय व्यास,दीपक बोहरा, चंद्रशेखर बोहरा का सहयोग सराहनीय रह रहा है