जेएनवीयू में कला, शिक्षा और समाज विज्ञान संकाय में अंग्रेजी विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष, सिंडिकेट सदस्य, कमला नेहरू महिला महाविद्यालय की पूर्व निदेशक और शिक्षाविद प्रो. कल्पना पुरोहित ने अधिष्ठाता के रूप में कार्यभार ग्रहण किया । प्रो.पुरोहित एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की शोधकर्ता एवं शिक्षिका है जिनके शोधपत्र कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में छपे हैं। वर्तमान में प्रो. पुरोहित केंद्रीय पुस्तकालय की अध्यक्षा और डीएनडीसी के निदेशक पद पर है। कई विश्वविद्यालयों में अकादमिक और अध्ययन बोर्डों में संपादक के रूप में भी अपना रचनात्मक सहयोग दे रही है। एक वक्ता के रूप में कई ओरियंटेशन और पुनश्चर्या कार्यक्रमों में आपने व्याख्यान दिए हैं । अनुवाद के लिए आप साहित्य अकादमी दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त अकादमिक अनुवादक है । अब तक 16 देशों की यात्रा कर चुकी प्रो. पुरोहित ने विश्वविद्यालय की छवि को पूरे देश में अपनी शोध प्रविधि एवं शैक्षणिक उपलब्धियों से काफी ऊंचा किया है। अंग्रेजी में पीएचडी उपाधि एवं फ्रेंच में पीजी डिप्लोमा धारी प्रो. पुरोहित ने 89% से यूनिवर्सिटी टॉप किया था। 35 वर्षों के शैक्षणिक कार्यकाल में आपने 25 विद्यार्थियों को शोध कार्य में दिक्षित किया है। ऐसी विलक्षण प्रतिभा के संकाय के डीन बनने पर पूरे संकाय में खुशी की लहर है । आज पद भार ग्रहण के दौरान विज्ञान संकाय के पूर्व अधिष्ठाता प्रो.अशोक पुरोहित, विज्ञान संकाय के वर्तमान अधिष्ठाता प्रो. चेनाराम चौधरी, विभिन्न विभागाध्यक्ष में प्रो. राम सिंह आढा, प्रो.एस.के. हरित, प्रो. अर्जुनलाल मीणा, प्रो. सुशीला शक्तावत, प्रो. मीना बरड़िया, प्रो. सरोज कौशल, प्रो. एस.एल.मीणा, प्रो. महिपाल सिंह राठौड़, प्रो. रेनू शर्मा , प्रो. कमल सिंह राठौड़ , प्रो. बाबूलाल दायमा, प्रो. अरविंद परिहार, प्रो. के एल रैगर, प्रो. एल.एन. बुनकर, प्रो. यादराम मीणा, डॉ राम प्रकाश सारण, डॉ. हितेन्द्र गोयल, डॉ. हेमलता जोशी, डॉ. रिचा बोहरा, डॉ. प्रवीण चंद, डॉ. कामिनी ओझा, डॉ. कमला चौधरी, डॉ. फत्ताराम, डॉ. प्रेमसिंह राजपुरोहित, डॉ. विजयश्री, डॉ.कांता चौधरी, डॉ. भैराराम, डॉ. रश्मि मीणा , डॉ. गजे सिंह राजपुरोहित, कार्यालय के सभी स्टाफ मेंबर्स और शोधार्थी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।