जोधपुर। खेतेश्वर विद्या पीठ बड़ली के प्रांगण में शनिवार देर रात तक भजनों की बही सरिता ने शरदालुओ का मन मोह लिया। रात साढ़े नौ बजे शुरू हुई।इस भक्ति संध्या की शुरूवात भजन गायक महेंद्र सिंह पंवार ने गणेश वंदना से की ओर उसके बाद उन्होंने एक से बडकर एक भजनों की प्रस्तुति देकर। भोगिशेल परिक्रमा में शामिल शरदालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। बिजोलाई बालाजी आश्रम के महा मंडलेश्वर सोमेश्वर गिरी महाराज की ओर से आयोजित इस भजन संध्या में महेंद्र सिंह पंवार और मशरूम मनचला ने भजन पेश किए। खेतेश्वर विद्या पीठ बड़ली के प्रांगण में आयोजित इस भक्ति संध्या में परिक्रमा में शामिल शरदालूओ ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया। ओर भक्ति के सागर में डुबकियां लगाई। भजन गायकों ने मेरा भोला है भंडारी, चौसठ जोगणी, खम्मा खम्मा रुणिचे रा धनिया, भजन पेश किए। परिसर में भक्त लोग नाचने पर मजबूर हो गए। भक्ति संध्या में महा मंडलेश्वर सोमेश्वर गिरी महाराज के अलावा हिंगलाज माता मंदिर के गादीपति सर्वानंद गिरी महाराज व खेतेश्वर विद्या पीठ के संत दशरथ नाथ आदि उपस्थित रहे। देर रात तक चली भजन संध्या के बाद रविवार प्रात चार बजे परिक्रमा में शामिल शरदालुओ के बड़ली भेरूजी मंदिर प्रस्थान करने से पूर्व बिजोलाई बालाजी आश्रम की और से चाय,पानी और नाश्ते की व्यवस्थाएं की गई जिसमे डॉ. श्याम लाल चितारा,हनुवंत सिंह,प्रताप सिंह,अरुण माथुर,ललित पंवार,सत्यनारायण जोशी,अनिल लखारा,जितेंद्र सिंह रावल,नंदकिशोर मालवीय, रवी प्रजापत,कमल प्रजापत,सचिन पंवार,नरेश व्यास, शेलेंदर सिंह,प्रदीप सिंह,दीपक,गजेंद्र सांखला,प्रताप सिंह देवड़ा,गजेंद्र सिंह,मनीषा चितारा,काना देवी,पायल प्रजापत,भूमिका देवड़ा,मुस्कान देवड़ा आदि ने सेवाए दी।
सेंकड़ों शरदालुओ का हुआ निशुल्क उपचार
खेतेश्वर विद्या पीठ बड़ली के बाहर बिजोलाई बालाजी आश्रम की और से विद्या पीठ के बाहर छ साल के बाद होने वाली भोगिशेल परिक्रमा में शामिल शरदालुओ का निशुल्क उपचार किया गया। जिसमे सैकड़ों महिलाओं को आई फ्लू ड्रॉप, जुखाम, सर दर्द और घुटने के दर्द की निशुल्क दवाएं उपलब्ध की गई। शिविर में शामिल कही महिलाओं की फिजियो थेरेपी भी की गई। जिसमे डॉ श्याम चितारा,दीपक प्रजापत,सचिन पंवार, नेना राम आदि ने सेवाए दी।