राजस्थान की मिट्टी मैं एक अलग ही खुशबू है
जिसके रेतीले कर्णो में छुपी है बहुत सी कथाएं,रसभाव
जो की राजस्थान की एकता और प्रेम को दर्शाता है | ऐसा ही एक सुंदर “कुरजा” गीत जीसे “टी सीरीज” राजस्थानी के युवा निर्देशक “ऋषि सिंह सिसौदिया” के निर्देशन में बनाया गया| जिसे मोती खान ने गाया है और इसका संगीत मनीष पुरोहित ने दिया || व सिनेमागिरी फैसल सिद्दीकी द्वारा बेहतरीन वीडियोग्राफी की गई |इसमे सहायक निर्देशक आदित्य शर्मा व हर्षवर्द्धन रहे| व अभिनय नेमीचंद माकर, श्वेता रघुवंशी ने किया| व साथ ही सूर्य देव सिंह का पूर्ण सहयोग रहा प्रोडक्शन में |मोहित गोस्वामी का क्रिएटिव सपोर्ट रहा| बहुत जल्द टी-सीरीज़ राजस्थानी के ऑफिशियल चैनल पर इसे प्रकाशित किया जाएगा |