विधायक जीजी ने चौपासनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में विधायक कोष से स्वीकृत कार्यो का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
जोधपुर, 30 जुलाई, 2023 । सूरसागर विधायक श्रीमती सूर्यकान्ता व्यास ने स्थानीय क्षेत्र विकास कोष से वार्ड नं 17 सेक्टर-17 स्थित शिव शक्ति पार्क में स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स निर्माण कार्य का शिलान्यास राशि 20.50 लाख, वार्ड नं. 20 (दक्षिण) सेक्टर-21ई राजकीय सोमनाथ पार्क में विकास कार्य राशि 5 लाख रूपये का लोकार्पण एवं सेक्टर-21ई राजकीय शिव शक्ति पार्क में विकास कार्य राशि 11 लाख रूपये का शिलान्यास किया। इस अवसर पर विधायक जीजी के साथ वार्ड नं 17 (दक्षिण) पार्षद श्रीमती सुमन सैन, पार्षद वार्ड नं 20(दक्षिण) श्रीमती प्रमिला गहलोत, आनन्द सी पुरोहत, आनन्द सिंह सोलंकी, श्री गिरीश माथुर(अध्यक्ष-नव शिक्षा समाज),रामस्वरूप सैन, मोहन प्रजापत, महावीर सिंघवी, प्रतीक गौड़, विवेक बोड़ा, रामेश्वर शर्मा, मोहन सिंह, पुष्पा व्यास, शेरसिंह गहलोत, प्रेमसिंह गहलोत, विमला गहलोत, शिवशंकर बोहर, भवानी सर, राजेश व्यास, राजू पटेल एवं अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहें।