जोधपुर 31 जुलाई । शहर के भूतनाथ वनखंड की पहाड़ियों में स्थित जबरेश्वर महादेव मंदिर में सैकड़ों वर्षों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं और यह स्थित बाबजी के धुणे के दर्शन कर महादेव की पूजा अर्चना करते है और आशीर्वाद प्राप्त करते है। जबरेश्वर महादेव में सोमेश्वर गिरी जी महाराज के समाधि है जहा पर विशेष रूप से मिर्चीबड़े का प्रसाद चढ़ता है। इस मंदिर में वैसे तो कई श्रद्धालु आते है और कई स्थानीय नागरिक सेवा कार्य करते है परंतु पूनमचंद पंवार यहा 30 वर्षों से भी अधिक समय से रोज सुबह शाम आ रहे है और पूरे मंदिर परिसर की सफाई करके सोमेश्वर गिरी जी महाराज की आरती कर पूजा अर्चना करते है। पूनमचंद पंवार ने बताया की पिछले 30 वर्षों से भी अधिक समय से वहा लगातार यहा आ रहे है और सेवा कार्य कर रहे है। उन्होंने बताया की उनकी महाराज के साथ एक विशेष आस्था है उस वजह से रोजाना मंदिर आना और पूजा अर्चना करना मन को भी शांति प्रदान करता है। सावन महोत्सव के उपलक्ष में मंदिर में बड़ी संख्या में युवा भी पहुंच रहे है और प्रतिदिन रुद्राभिषेक कर रहे है। इन युवाओं का कहना है की रोज सुबह मंदिर में आकर अभिषेक करने से मन को शांति प्राप्त होती है।