जोधपुर। राज्य के उभरते हुए निशाने बाज सैयद जुनैद ने स्टेट चैंपियनशिप शॉट गन डबल ट्रैप स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त करने में कामयाबी हासिल की है।
जयपुर के जगतपुरा फायरिंग रेंज में चल रही 21वी राजस्थान स्टेट चैंपियनशिप शॉट गन 2023 में जुनैद ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन करते हुए 50 निशाने साधते हुए रजत पदक प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले आदित्य भारद्वाज का भी स्कोर पचास था लेकिन तकनीकी कारणों से आदित्य को गोल्ड मेडल और सैयद जुनैद को सिल्वर मेडल दिया गया।
उल्लेखनीय है कि शाट गन के क्षेत्र में राजस्थान निशानेबाजों की खान है और देश के श्रेष्ठतम निशानेबाज राजस्थान में ही हैं। इनमें ओलंपिक में पदक प्राप्त कर चुके राज्यवर्धन सिंह और उनके पुत्र भी शामिल हैं। यानी कि राजस्थान में स्टेट चैंपियनशिप में मुकाबला बेहद कड़ा होता है।
जयपुर में आयोजित इस प्रतियोगिता में भी कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय निशानेबाजों के बीच सैयद जुनैद का यह प्रदर्शन बेहद सराहनीय है। इस प्रतियोगिता में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के निशानेबाज शिरकत कर रहे हैं उल्लेखनीय है कि जुनैद राष्ट्रीय स्तर पर भी डबल ट्रैप में पदक प्राप्त कर चुका है।