जोधपुर, 1 अगस्त
जोधपुर के सेन्ट ऐन्स स्कूल से स्कूली शिक्षा एवं जीत, जोधपुर से बी टेक. डिग्री प्राप्त नागौर के ग्राम पचायत शंखवास के छोटे से गाँव मोड़ी के ग्रामीण पृृष्ठ भूमि वाले परिवार से ताल्लुक रखने वाले निखिल सेंगवा को भारतीय प्राद्यौगिकी संस्थान, गोवा के 30 जुलाई, 2023 को गोवा राजभवन में आयोजित दिक्षान्त समारोह में एम.टेक. डिग्री के साथ ब्रोन्ज मेडल से नवाजा गया। यह पुरस्कार उन्हें आई.आई.टी. निदेषक प्रो. बी.के. मिश्रा के हाथों प्राप्त हुआ। उच्च षिक्षा हेतु निखिल का चयन रिसर्च डिग्री पी एचडी. हेतु तकनीकी पढ़ाई के क्षेत्र में भारत के शीर्ष एवं प्रतिष्ठित संस्थान भारतीय प्राद्यौगिकी संस्थान, नई दिल्ली में हुआ है। निखिल दो बार गेट क्रेक कर चुके हैैं।
जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर में कुलपति के निजी सविच के पद पर कार्यरत निखिल के पिता राजाराम सेंगवा ने बताया कि एम.टेक. डिग्री में अध्ययन के दौरान ही निखिल का चयन भारत की नामी बहुराष्ट्रीय व्हीकल कम्पनियों वॉल्वो, आयसर कॉमर्षियल व्हीकल लिमिटेड एवं महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लिमिटेड में केम्पस प्लेसमेंट के माध्यम से हो चुका है।