2.5 C
New York
Monday, January 13, 2025

नृत्यांगना बिंदु व्यास नेशनल एचीवर अवार्ड 2023 से सम्मानित

सोशयली पॉइंट फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष भारत के नागरिको को विभिन्न क्षेत्रो में नामचीन तथा उल्लेखनीय उपलब्धियों को हासिल करने वाली शख्शियतो को सम्मानित किया जाता हैं इसी कड़ी में सूर्यनगरी की नृत्यांगना बिंदु व्यास को इंदौर में आयोजित सोशयली पॉइंट फाउंडेशन के वार्षिक समारोह में नेशनल एचीवर अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया समाज रत्न बिंदु व्यास को यह पुरूस्कार ऑनलाइन डांस प्रतियोगिता फेस्टिवल उत्सव 2023 में उनके द्वारा किये गए लोक गीत नृत्य में बेहतरीन परफोर्मेंस के लिए दिया गया । फाउंडेशन ने उन्हें प्रशस्ति पत्र तथा एक विजेता ट्रोफी प्रदान की । जैसा कि विदित हैं सूर्यनगरी की नृत्यांगना बिंदु व्यास को विभिन्न सम्मान से सम्मानित किया जाचुका हैं ,तथा हाल ही में आपको जयपुर रत्न पुरूस्कार देने की घोषणा हुई हैं । सूर्यनगरी की यह प्रतिष्ठित नृत्यांगना बिंदु अभी तक 40 से अधिक पुरूस्कार जीत चुकी हैं तथा जीतने का सिलसिला अनवरत जारी हैं । बहुमुखी प्रतिभा की धनि बिंदु व्यास एक गृहणी ,एक अध्यापिका तथा एक समाज सेवी होने के साथ एक बेहतरीन नृत्यांगना भी हैं । अपने दैनिक जीवन में वे अपने सभी पारिवारिक ,सामाजिक दायित्वों को निभाने के बाद रोज घंटो लोक नृत्य का अभ्यास करती हुई उस वाक्य को चरितार्थ करती हैं कि मेहनत इतनी सिद्दत से करो ,शांति से करो की कामयाबी शोर मचाये । बिंदु अपनी सफलता का श्रेय अपने पति तथा अपने परिवार को देती हुई बताती है कि बिना उनके सहयोग ये संभव नहीं । बिंदु ने बताया कि वे राजस्थान की लोक कला तथा संस्कृति का प्रचार देश ही नहीं बल्कि विदेशो में भी करना चाहती हैं तथा वर्तमान पीढी को लोक कला तथा संस्कृति के प्रति जागरूक करना चाहती हैं । हाल ही में जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में बिंदु व्यास को प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एवं WOW Women अवार्ड की ब्रांड एंबेसेडर द्वारा लोक संस्कृति में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए भी सम्मानित किया गया l

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles