पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं करने पर पीड़िता ने जताई नाराजगी
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट इलाके में नाबालिग के साथ छेड़छाड़ के मामले में कार्यवाही नहीं होने पर परिजनों ने रोष जताते हुए पुलिस से न्याय की मांग की है और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है साथ ही परिवार ने आरोपी पक्ष द्वारा धमकाने का आरोप लगाया है
दरअसल पुलिस कमिश्नरेट के महामंदिर थाने में दर्ज मुकदमे में नाबालिक के साथ छेड़छाड़ और परिजनों को धमकाने का मुकदमा दर्ज है इस मामले में पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देने के बावजूद भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं होने के बाद परिजनों ने आज पत्रकार वार्ता कर पूरे मामले में पुलिस कार्यवाही नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की और पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की पीड़ित पक्ष ने बताया कि उन्हें लगातार धमकियां दी जा रही है उन्हें लगातार डराया जा रहा है