4.5 C
New York
Monday, January 13, 2025

विश्व मानवाधिकार परिषद ने फैजान व इरफान किया सम्मान

रात दो बजे फैजान और इरफान एक लडक़ी को सुरक्षित घर पहुँचाया
जोधपुर। विश्व मानवधिकार परिषद राष्ट्रीय संयोजक यूथ सेल नौशाद अंसारी व उनकी पूरी टीम द्वारा रात दो बजे एक लडक़ी को सुरक्षित अपने परिवार तक पहुँचाने वाले फैजान और इरफान का माला व साफा पहनाकर व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया।
विश्व मानवधिकार के राष्ट्रीय संयोजक यूथ सेल नौशाद अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक लडक़ी आखलिया चौराहा के पास फैजान और इरफान को मिली। उन्होंने समझाया कि माता पिता के डांटने पर घर से नहीं निकलना चाहिए था। फैजान और इरफान ने उससे पापा के नंबर लिए और पापा को फोन कर उसके पापा के साथ भेजा और जोधपुर एक बार फिर जेएनवीयू जैसी घटना होने से बचाया। दोनों नौजवान युवक फैजाने और इरफान सराहनीय कार्य किया। इसके लिए उनकी हौसला अफजाई के लिए विश्व मानवधिकार परिषद द्वारा इनका माला व साफा पहनाकर व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया। अंसारी ने बताया कि इन दोनों नौजवान युवकों से समाज के बाकी युवाओं को शिक्षा लेनी चाहिए ताकि समाज मे जेएनवीयू जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो। इस दौरान नौशाद अंसारी, राजू भाई कायमखानी पार्षद, सरफराज खान प्रदेश अध्यक्ष टीपू सुल्तान सेवा संस्थान, मेहरूनिशा, सरफुद्दीन मसूदी, परवीन भाटी, आसिफ अंसारी, विशाल गुजराती, पीयूष गुजराती, रोहित हंस, आसिफ पेंटर, गुलाम मोहम्मद सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles