हर साल की तरह इस साल भी 11000 तिरंगा चिन्ह वितरण किए जाएंगे – साजिद खान
नवीन जोधाणा जागरुक मंच संस्थान के संस्थापक साजिद खान ने बताया कि स्वतंत्रा दिवस के मौके पर हर साल की तरह इस साल भी राजीव गांधी स्टैचू सर्कल के पास तिरंगा चिन्ह वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम को लेकर पोस्टर विमोचन किया गया
अध्यक्ष मोहम्मद इमरान ने बताया कि पोस्टर विमोचन में संस्थापक साजिद खान, महासचिव शकील अहमद,पूर्व पार्षद रमजान खान, एडवोकेट अब्दुल खालिद, मोहम्मद हारुन, पठान साहब,जमाल खान, आशिफ नूरी,मोहम्मद अली,इमरान कुरेशी,मोहम्मद सलीम मन्ना,युसूफ लोहानी,मोहम्मद उस्मान,अशफाक कुरैशी, मोहम्मद सदीक,मोहम्मद अजहर,रुस्तम आदि उपस्थित रहे