- एनिमल बर्थ कंट्रोल प्रोग्राम के तहत 5 हजार श्वानों की होगी नसबंदी
जोधपुर, 02 अगस्त ।
शहर में आवारा श्वानोंं की बढ़ती आबादी को देखते हुए नगर निगम उत्तर एनिमल बर्थ कंट्रोल प्रोग्राम के तहत बंध्याकरण एवं नसबंदी के लिए विशेष अभियान शुरू किया है और इस अभियान के तहत 5000 श्वानो की नसबंदी की जाएगी। अभियान को लेकर शहर की विभिन्न पशु प्रेमी संगठन के पदाधिकारियों को बैठक हुई और इस अभियान के संबंध में सुझाव मांगें। आयुक्त उत्तर अतुल प्रकाश ने बताया कि शहर में आवारा श्वान के बढ़ती आबादी के कारण डॉग बाइटिंग के मामले भी बढ़ रहे है। श्वान की आबादी को रोकने के लिए नगर निगम उत्तर ऐनिमल बर्थ कंट्रोल प्रोग्राम के तहत बंध्याकरण एवं नसबंदी की कार्य योजना तैयार की गई है, जिसके तहत प्रथम चरण में 5000 श्वान की नसबंदी की जाएगी। उन्होने बताया कि पहले चरण में पिछले माह सूरसागर स्थित डॉग हाउस करीब 500 श्वान की नसबंदी की गई वहीं अगस्त व सितंबर माह में भीतरी शहर में यह अभियान चलाया जाएगा और 1000 श्वान की नसबंदी की जाएगी। बैठक में पुकार, स्नेह ऐनिमल वेल्फ़ेयर सोसायटी , तोल्फआ अजमेर , जोधना केन्नाल क्लब , एवं अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव रखे साथ ही अभियान में पूरा सहयोग करने का विश्वास दिलाया। इस अवसर पर स्वास्थ्य अधिकारी सचिन मौर्य , पशु चिकित्सा अधिकारी ज़हीन क़ाज़ी अहमद, डॉग हाउस प्रभारी सुनील, कैचिंग टीम प्रभारी पंकज पंडित, डॉ महेन्द्र सिंह राठौड़, पशु चिकित्सक एवं जिला पशु क्रूरता समिति के सदस्य उपस्थित रहे।