पुष्करणा समाज के फुटबॉलर द्वियांशु बोहरा ने भारतीय खेल प्राधिकरण के “नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ स्पोर्ट्स पटियाला (NSNIS)” से फुटबॉल खेल में “कोच का प्रशिक्षण” प्राप्त किया है। बोहरा ने
अखिल भारतीय स्तर पर परीक्षा एवं इंटरव्यू के पश्चात पूरे भारत से चयनित हुए 80 प्रतिभागियों की सूची में अपना नाम दर्ज कराया।
बोहरा ने छह सप्ताह का सर्टिफिकेट कोर्स खेल प्रशिक्षक के रुप मे साई एन एस ईस्टर्न सेंटर कोलकता से प्रशिक्षण प्राप्त किया।