-0.9 C
New York
Tuesday, January 14, 2025

राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन के लिए न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित

मादक पदार्थों के सेवन के रोकथाम के लिए शिविर का आयोजन

केन्द्रीय कारागृह का साप्ताहिक निरीक्षण किया गया
जोधपुर, 1 अगस्त/राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 9 सितम्बर, 2023 को प्रस्तावित वर्ष 2023 की तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता तथा कार्य योजना के लिए मंगलवार को अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश, जोधपुर महानगर चन्द्र शेखर शर्मा द्वारा जोधपुर महानगर न्यायक्षेत्र के महानगर मजिस्ट्रेट तथा एन.आई.एक्ट के पीठासीन अधिकारीगण के साथ बैठक आयोजित हुई।

बैठक में उपस्थित सदस्यों को राजीनामें योग्य प्रकरणों को अधिक से अधिक संख्या में चिन्हित करने एवं उनके निस्तारण के भरसक प्रयास करने के निर्देश प्रदान किए गए।

साथ ही रालसा, जयपुर के निर्देशानुसार बुधवार को मादक द्रव्यों के सेवन के रोकथाम के लिए केंद्रीय कारागृह, जोधपुर में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर के सचिव व अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुरेंद्र सिंह सांदू ने शराब एवं मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताते हुए जेल में निरूद्ध बंदियों को मादक पदार्थों के सेवन न करने की शपथ दिलवाई गई।

कार्यक्रम में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर जिला पूर्णिमा गौड़, उपकारापाल कविता विश्नोई एवं जेलर महेश शर्मा उपस्थित रहे।

साथ ही रालसा, जयपुर के आदेशानुसार सचिव सुरेंद्र सिंह सांदू द्वारा केन्द्रीय कारागृह, जोधपुर का साप्ताहिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जेल में निरूद्ध सजायाफ्ता बंदियों से व्यक्तिगत रूप से वार्तालाप करते हुए उनके प्रकरणों में अपील की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की और जिन बंदियों के अपील नहीं की गई है, उनके अपील करवाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करवाई गई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles