11.2 C
New York
Monday, April 21, 2025

संभाग स्तरीय महिला समाधान समिति की बैठक आयोजित

संभागीय आयुक्त ने दिए समितियों के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश

असंगठित और अनौपचारिक क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं की सुरक्षा एवं शिकायत निवारण के लिए त्रि-स्तरीय समितियां कार्यरत

जोधपुर, 2 अगस्त/राजस्थान सरकार के जन घोषणा पत्र की अनुपालना में असंगठित एवं अनौपचारिक क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं की सुरक्षा एवं शिकायत निवारण के लिएगठित संभाग स्तरीय महिला समाधान समिति की बैठक बुधवार को सम्भागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा की अध्यक्षता में उनके कक्ष में आयोजित हुई।

सम्भागीय आयुक्त मेहरा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा महिलाओं की कार्यस्थल पर भागीदारी सुनिश्चित करने व गरिमापूर्ण वातावरण उपलब्ध करवाने के लिए इन समितियों का गठन किया गया है।
उन्होंने कहा कि कार्यस्थल पर किसी भी महिला के साथ भावनात्मक, शारीरिक, लैंगिक एवं आर्थिक शोषण के संबंध में पीड़ित महिला समिति में शिकायत कर सकती है।

    मेहरा ने संभाग के समस्त जिला कलक्टरों को  महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण,प्रतिषेध एवं प्रतितोष)अधिनियम 2013 की पालना सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय स्थानीय समिति एवं कार्यालय स्तर पर आंतरिक समितियों के गठन, नियमित बैठक आयोजन, उपखण्ड एवं जिला स्तरीय महिला समाधान समितियों की  आयोजित बैठकों की सूचना एवं प्राप्त प्रकरणों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

उन्होंने त्रि-स्तरीय महिला समाधान समितियों के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए जागरूकता कार्यक्रम और सहज दृश्य स्थानों पर होर्डिंग लगवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

बैठक में पुलिस महानिरीक्षक रेंज जयनारायण शेर ने कार्यस्थल पर महिला सुरक्षा और पुलिस की भूमिका के बारे में अवगत करवाया।

त्रिस्तरीय समितियों की संरचना
प्रथम स्तर पर उपखण्ड स्तरीय महिला समाधान समिति गठित है, इसकी बैठक प्रति माह आयोजित हो रही है। इस समिति का कार्यक्षेत्र संपूर्ण उपखण्ड क्षेत्र एवं समिति का अध्यक्ष उपखण्ड अधिकारी होता है।

द्वितीय स्तर पर जिला स्तरीय महिला समाधान समिति कार्यरत है, जिसकी बैठक दो माह में एक बार आयोजित हो रही है। इस समिति का कार्यक्षेत्र संपूर्ण जिला है और समिति का अध्यक्ष जिला कलक्टर,उपाध्यक्ष पुलिस अधीक्षक एवं सदस्य सचिव उपनिदेशक महिला अधिकारिता विभाग होता है।

तृतीय स्तर संभागस्तरीय महिला समाधान समिति कार्यरत है। इस समिति की बैठक त्रैमासिक रूप से आयोजित हो रही है। इस समिति का कार्यक्षेत्र संपूर्ण जोधपुर संभाग है।

सुलह, काउन्सलिंग एवं समाधान के व्यापक प्रयास
समिति जांच आरम्भ करने से पूर्व या व्यथित महिला के अनुरोध पर सुलह के माध्यम से उसके और प्रत्यर्थी के बीच मामले का समाधान करने का उपाय कर सकेगी। समिति इस प्रकार के किए गये समाधान को अभिलिखित करेगी। समिति अभिलिखित किये गये निर्णय की प्रतियाँ व्यथित महिला और विपक्षी को उपलब्ध करायेगी। सुलह से परिवाद का समाधान हो जाने की स्थिति में समिति द्वारा कोई अन्य जांच संचालित नहीं की जाएगी।

बैठक में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन् आयुर्वेद विश्वविद्यालय की कुलसचिव सीमा कविया,उपनिदेशक (महिला अधिकारिता) फरसाराम विश्नोई , सहायक आयुक्त (जिला उद्योग केन्द्र) पूनम राठौड़,श्रम आयुक्त सुरेन्द्र गोदारा सहायक श्रम विभाग और संभली ट्रस्ट से श्यामा तंवर उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Hide Ads for Premium Members by Subscribing
Hide Ads for Premium Members. Hide Ads for Premium Members by clicking on subscribe button.
Subscribe Now