अंगदान जागरूकता के लिए होंगी विभिन्न तरह की गतिविधियां
जोधपुर,
इंसान जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी दूसरो के लिए जीवन दे सकता है। जी हां अपना अंगदान कर दूसरों को जीवनदान देने के लिए लोगों को अपने अंग का महादान कर सकता है। इसी के लिए आमजन को प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रदेश में अंगदान जीवनदान महाभियान के तहत 3 से 17 अगस्त तक अंगदान पखवाडा मनाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जितेंद्र पुरोहित ने बताया कि भारतीय अंगदान दिवस 3 अगस्त के अवसर पर इस महाभियान का विधिवत शुभारम्भ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा जयपुर से किया जाएगा। इस दौरान 18 वर्ष से ज्यादा के लोगों को प्रदेश स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक अंगदान की शपथ दिलवायी जाएगी एवं जो लोग अंगदान करना चाहते हैं उनसे सहमति ली जाएगी। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी विशेष कैम्पेन चलाया जाएगा तथा बेहतरीन कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रीतम सिंह सांखला ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कॉलेज, समाज के प्रबुद्धजनों, जिला अस्पतालों एवं स्वयंसेवी संस्थाओ सहित विभिन्न संस्थानों को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। ताकि आमजन को अंगदान के लिए प्रेरित किया जा सके। इसके साथ ही सभी स्कूलों, कॉलेजों, ट्रोमा सेन्टर, पुलिस विभाग सहित विभिन्न विभागों को सम्मिलित करते हुए प्रदेश में अंगदान के प्रति जनचेतना उत्पन करने के लिए विशेष गतिविधियां संचालित की जाएगी।