जोधपुरl राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर की ओर से नेशनल हैंडलूम डे पर सोमवार को अनोखी पहल की गयी, आज नेशनल हैंडलूम डे पर आयोजित कार्यक्रम में टेक्सटाइल डिपार्टमेंट के 7वें सेमेस्टर की स्टूडेंट जया यादव ने फीता काटकर और दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ कियाl एनआईएफटी के निदेशक प्रो.(डॉ) जीएचएस प्रसाद ने बताया कि स्टूडेंट्स को मोटिवेट करने के लिए इस तरह की पहल की है, जिससे दूसरे स्टूडेंट्स भी प्रेरित हो सकेंl सीआईसी डॉ अदिति मेड़तिया ने बताया कि इस मौके पर प्रदर्शनी में पट्टू-मालाणी, भोजासरी हैंडलूम प्रोडक्ट, कोटा डोरिया कैथून, चंदेरी, ब्लॉक प्रिंटिंग-सांगानेरी, बगरू, दाबु ब्लॉक प्रिंटिंग पीपाड़, टेराकोटा, वुडन क्राफ्ट, एप्लीक, सलावास दरी सहित विभिन्न क्राफ्ट का प्रदर्शन किया गयाl इस दौरान पट्टू हैंडलूम पोकरण के आर्टिजन ओमप्रकाश और राजेश ने स्टूडेंट्स के सामने पट्टू बुनाई का लाइव प्रदर्शन कियाl इस मौके पर संयुक्त निदेशक अनिल कुमार, सीएसी डॉ शिखा गुप्ता सहित सभी फैकल्टी मेंबर्स मौजूद रहेंl