जोधपुर। पवित्र पुरषोत्तम मास में स्वामी ईश्वरानंद गिरि
महाराज के शिष्यों द्वारा जोधपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रत्येक शाम को 18 जुलाई से प्रारंभ हुए संवित संकीर्तन में महिलाएं संस्कृत में विष्णु सहस्रनाम पाठ, पुरुष सूक्त और गीता का पाठ कर रही है । वही ऋतम्बरा वसिष्ठ, त्रिपुरा वसिष्ठ, हेमंगी वसिष्ठ, गुंजन पुरोहित की सुमधुर आवाज में संवित संकीर्तन जोधपुर शहर की गली गली गूंज रहे है। अंजली हर्ष, विजया कल्ला,अंजू बोहरा,लक्ष्मी सोनी, इंद्रा जोशी, शशि पुरोहित, उमा थानवी, प्रियंका अवस्थी, इंदू व वीणा वसिष्ठ के साथ अनेक महिला साधक नियमित वेदमंत्रों का पाठ कर रहे है।
संवित महिला साधक शशिबाला कल्ला व लक्ष्मी सोनी ने बताया कि स्वामी नारायण गिरि महाराज की प्रेरणा तथा संवित साधनायन संस्थान की अध्यक्षा रानी उषा देवी के निर्देशन में पूरे मास में प्रतिदिन शाम को सामूहिक संकीर्तन जोधपुर शहर के विभिन्न स्थानों , सार्वजनिक मंदिरों में सामूहिक रूप से आयोजित किया जा रहा है जिसमे भगवान विष्णु की आराधना व संकीर्तन कर रहे है। अंजू बोहरा और निधि कल्ला ने बताया कि संवित संकीर्तन कार्यक्रम के तहत अंजना बिस्सा, सुशीला पुरोहित, सुमन पुरोहित, सुमन बोहरा, दुर्गा पुरोहित, शीलू हर्ष, हेमलता जोशी, मधुबाला पुरोहित, इंदू पुरोहित, खुशबू जोशी,निर्मला व्यास, मोनिका सोनी,पूर्णिमा व्यास, सुधा बोहरा, अनीता जोशी , रुचिका शर्मा, आभा बोहरा, लीना जोशी, जया कल्ला सहित अनेक महिलाएं सामूहिक रूप से मंगलाचरण, प्रथम पांच शांति मंत्र, श्रीसुक्तम, श्रीपुरुषसुक्त, गीता पंचोदशम अध्याय का सामूहिक पाठ संस्कृत में कर रही है ।