राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल 2023 के अंतर्गत शहरी कलस्टर स्तर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डिगाड़ी में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह मुख्य अतिथि पार्षद आईदान राम सारण वार्ड नंबर 79 दक्षिण एवं शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी डिगाड़ी श्रवण कुमार की अध्यक्षता में व एसएमसी अध्यक्ष खेताराम सांखला के विशिष्ट अतिथि में ध्वजारोहण कर आगाज किया गया।
मुरली मनोहर दाधीच ने बताया कि प्रतियोगिता दिनांक 5 अगस्त 23 से शुरू होकर 10 अगस्त 23 तक आयोजित होगी जिसमें नगर निगम दक्षिण के कुल 10 वार्डों के 7 खेलों के कुल 1120 खिलाड़ी भाग ले रहे है। सभी खिलाड़ियों को राज्य सरकार द्वारा टी-शर्ट वितरित किये गये।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि आईदानराम सारण ने राज्य सरकार द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया एवं विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया ।
शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार ने सभी अतिथियों का, शारीरिक शिक्षकों का खिलाड़ियों का हार्दिक अभिनंदन कर स्वागत किया व खेल को खेल की भावना से खेलने एवं अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर बीजेएस प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह भाटी,उप-प्रधानाचार्य पाबुपुरा भंवरलाल भडियार,अजय शेखावत राजस्व निरीक्षक,महेश कुमार जेईन,नगर निगम दक्षिण,उगमाराम नरवाल,भामाशाह गणपतराम नरवाल,भोमसिंह भाटी, प्रकाश नरवाल,ओमप्रकाश शर्मा, ईमामुद्दीन, सोहनराम गोदारा, पूनाराम भादू,कोच प्रभारी शारीरिक शिक्षक, प्रतिभागी खिलाड़ी व विद्यालय स्टाफ आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन व.अ. शाजिया खान व पूनम सारण ने ।