0.5 C
New York
Wednesday, December 25, 2024

सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 5.0 का जिला स्तरीय शुभारंभ

शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मधुबन से सीएमएचओ डॉ पुरोहित ने प्रथम चरण का किया शुभारंभ कार्यक्रम
जोधपुर, 7 अगस्त। प्रदेश में सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 5.0 का जिला स्तरीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मधुबन से सीएमएचओ डॉ जितेंद्र पुरोहित एवं नगर निगम दक्षिण उप सचतेक श्रीमती सावित्री गुर्जर ने प्रथम चरण का शुभारंभ किया। जिले में तीन महीनों में 6-6 दिन चलने वाले इस विशेष टीकाकरण अभियान में टीकाकरण से वंचित व छूटे हुए जन्म से 5 साल तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जायेगा। अभियान का प्रथम चरण 12 अगस्त तक संचालित किया जाएगा। इस शुभारंभ के अवसर पर डॉ.देवकरण जाखड़, डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि डॉ कीर्ति पटेल, डॉ किशोर कुमार व पीएचएम पारस चौधरी सहित विभागीय कार्मिक मौजूद रहे। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निरंजन यादव ने बताया कि अभियान के तहत टीकाकृत किए गए बच्चों और गर्भवती महिलाओं के कवरेज की एंट्री यूविन साॅफ्टवेयर में की जाएगी। साॅफ्टवेयर के माध्यम से ही लाभार्थी गर्भवती महिला व बच्चों को टीके देश में कहीं भी लगाए जा सकेंगे और उनकी एंट्री यूविन साॅफ्टवेयर में हो सकेगी। सघन मिशन इंद्रघनुष 5.0 अभियान तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा है। प्रथम चरण 8 से 12 अगस्त तक, द्वितीय चरण 11 से 16 सितंबर तक और तृतीय चरण 09 से 14 अक्टूबर 2023 तक आयोजित किया जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles