जोधपुर। जोधपुर में सावन की मस्ती अपने फुल स्वैग में रही। चैनल 24 प्लस न्यूज की ओर से रविवार को आयोजित ब्ल्यू सिटी सावन उत्सव में महिलाओं ने जमकर एन्जॉय किया। सेंट एन्ड्रयूज सोसायटी के सहयोग से सरदारपुरा स्थित सेंट एन्ड्रयूज हॉल में आयोजित सावन उत्सव की शुरूआत रिदम डांस एकेडमी की स्टूडेंटस द्वारा सावन गीत पर दी गई शानदार प्रस्तुति से हुई। इसके बाद करीब 4 घंटे तक महिलाओं और युवतियों ने सावन गीतों पर जमकर धमाल मचाया। सावन उत्सव में मिस सावन, मिसेज सावन और डांसिंग क्वीन कॉम्पीटिशन आकर्षण का केन्द्र रहे। मिस और मिसेज सावन में प्रतिभागियों ने जहां रैम्प वॉक कर कॉन्फिडेंस प्रदर्शित किया वहीं डांसिंग क्वीन कॉम्पीटिशन में शानदार नृत्य की प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कायस्थ समाज की महिलाओं के ग्रुप मनस्वी की ओर से दी गई सामूहिक प्रस्तुति ने सावन उत्सव में रंग जमा दिया। जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार, महापौर वनिता सेठ, पूर्व विधायक अमृता मेघवाल, सेंट एन्ड्रयूज सोसायटी के सचिव बिजेश कुमार, नवीन पॉल, योग गुरू एवं समाजसेवी मुक्ता माथुर, समाजसेवी कविता श्रीवास्तव, शिक्षाविद् वर्षा गहलोत, अक्षिता कच्छवाह सहित विभिन्न महिला संगठनों की प्रतिनिधियों ने उत्सव में बतौर अतिथि शिरकत की। विधायक मनीषा पंवार भी सावन के गीतों पर झूमने से स्वयं को नहीं रोक सकीं। पूनम अस्थाना, साक्षी, ममता माथुर आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन शिल्पा नेगी ने किया।
ममता मिस सावन और नेहा बनीं मिसेज सावन
कॉम्पीटिशन में ममता चौधरी ने मिस सावन का खिताब जीता। वहीं केवलीन निर्वाण फर्स्ट रनरअप और लक्ष्यता गहलोत सैकिण्ड रनरअप रहीं। मिसेज सावन का खिताब नेहा सोनी के नाम रहा। सुनीता चौधरी फर्स्ट रनरअप और निक्की सैकिण्ड रनरअप रहीं। गुमान कंवर को डांसिंग क्वीन के खिताब से नवाजा गया। वहीं चार्मी विराट फर्स्ट रनरअप और भाग्यश्री सैकिण्ड रनरअप रहीं। कॉम्पीटिशन में फैशन डिजाइनर एनी नजारेथ, मॉडल ईशा चौधरी, श्रेया श्रीवास्तव, मेकअप आर्टिस्ट डॉ गीतांजलि सोनी ने निर्णायक की भूमिका निभाई।