पुस्तकालय परिषद द्वारा पिछले 31 वर्ष से प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को पुस्तकालय विज्ञान के पितामह डॉ एस.आर.रंगनाथन साहब का जयंती समारोह पुस्तकालय दिवस के रूप मनाया जाता रहा है इस बार रंगनाथन साहब की 131 वी जयंती समारोह का आयोजन कमला नेहरू नगर स्थित एश्वर्या कोलेज ऑफ़ एजुकेशन, जोधपुर में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉआर.एस.राठौरद्वारा की गयी एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ ऋषि नेपालिया, प्राचार्य एश्वर्या कोलेज ऑफ़ एजुकेशन एवं विशिष्ट अतिथि श्री शैलेन्द्र पुरोहित, विभागाध्यक्ष, कंप्यूटर साइंस एश्वर्या कोलेज ऑफ़ एजुकेशन, जोधपुर थे । कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा माँ शारदा के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया एवं साथ ही रंगनाथन साहब को पुष्पांजलि अर्पित की तथा श्री सुरेन्द्र सिंह राठौड ने डॉ रंगनाथन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए पुस्तकालयाध्यक्ष का आज की जरूरत के हिसाब से बदलाब को अपनाने पर ज़ोर दिया । मुख्य अतिथिडॉ ऋषि नेपालियाने पुस्तकालय विज्ञान मे हो रहे नवाचार के बारे मे बताया एवं विशेष अतिथि श्री शैलेन्द्र पुरोहित ने युवा पीढ़ी को पुस्तकालय के प्रति रुझान को प्रेरित किया।इसके साथ ही शिवदान सिंह राजपूत, सचिव पुस्तकलय परिषद्, श्री चेतन प्रकाश पड़ियार व श्री सुनील मालवीय ने विचार व्यक्त किए। श्री शिवदान सिंह राजपूत ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा श्री सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।