आज दिनांक 9.8.2023 को भारतीय जनता पार्टी जोधपुर शहर भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र सालेचा के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सूरसागर विधानसभा की बूथ सशक्तिकरण की योजनाओं व आगामी 15 अगस्त हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम को लेकर मीटिंग व चर्चा विमर्श मीटिंग आयोजित की गई। इस अवसर पर सूरसागर विधानसभा प्रभारी रमेश परिहार, सूरसागर विधानसभा विस्तारक नेमीचंद बारूपाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल, सूरसागर विधानसभा संगठन प्रभारी जिला महामंत्री महेंद्र मेघवाल, सूरसागर विधानसभा चारों मंडल अध्यक्ष हेमंत जानयानी भैरू दास वैष्णव, श्यामसुंदर गौड़, ताराचंद गहलोत, मंडल महामंत्री ओमप्रकाश मेवाडा, जगदीश परिहार, चौपासनी मंडल मंत्री , पार्षद अजय जोशी, शक्ति केंद्र विष्णु सरगरा,लालचंद व्यास, बूथ अध्यक्ष शेखर अरोड़ा, कार्यकर्ता पप्सा सुथार, आदि पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद थे।