जोधपुर। वीर दुर्गादास राठौड़ जयंती पर रविवार को विशाल चेतना शौर्य रैली निकाली जायेगी। रैली के पोस्टर का विमोचन बुधवार को बिजोलाई बालाजी आश्रम के महामंडलेश्वर सोमेश्वरगिरी महाराज ने किया। चेतना शौर्य रैली रविवार को पाल शिल्प ग्राम से मसूरिया स्थित वीर दुर्गादास राठौड़ स्मारक पर आयेगी। इस अवसर पर वीर दुर्गादास राठौड़ के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सोमेश्वरगिरी महाराज ने वीर दुर्गादास राठौड़ को सामाजिक सद्भाव, ईमानदारी, बहादुरी और भक्ति का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि जाति या धर्म के बावजूद लोगों को वीर दुर्गादास राठौड़ से प्रेरणा लेनी चाहिए, जिन्होंने समाज में विभाजनकारी तत्वों के खिलाफ शांति और सद्भाव के लिए प्रयास किया। उन्होनें कहा कि वीर योद्धा राठौड़ अपना पूरा जीवन राष्ट्र के लिए न्यौछावर कर दिया था ऐसे में युवाओं को राठौड़ के जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए। पोस्टर विमोचन के अवसर पर रैली संयोजक विरेन्द्रप्रताप सिंह पाल, पुखराज राठौड़, अरूण माथुर, ललीत पंवार, सत्यनारायण जोशी, तेजसिंह, रवि प्रजापत आदि उपस्थित थे।