सावन मास पवित्र मास का अपना एक अलग ही महत्व है| और अधिक मास के चलते जगह-जगह पर अनेक मंदिरों में शिवालयों में शिव नाम जप व रुद्राभिषेक भक्ति अनुष्ठान होते व किये जाते हैं | ऐसे ही सुंदर भावों को मन में लेकर ऐसा ही एक सुंदर कार्यक्रम जो कि पूरा मोहल्ला स्थित तारेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में किया गया |कार्यक्रम अयोजक पंडित विकी पुरोहित,विक्की मतड़,मयंक बिस्सा ने बताया की जोधपुर मारवाड़ के युवा गायक संगीतकर अजय पुरोहित द्वारा रामायण 108 मनका का पाठ व शिव भजनो की सरिता बहाई गई और माहोल को भक्तिमय बना दिया |कार्यक्रम की शुरुआत पंडित विजय कल्ला व अंकित छंगाणी जी द्वार गणेश वंदना से की गई और साथ ही प्रतीक राज कल्ला,अनिरुद्ध शर्मा,प्रद्युम्न बोहरा,गजेंद्र डांगी द्वारा सुन्दर संगत की गई व सह गायक राहुल पुरोहित, मनीष आचार्य,राघव बोहरा रहे व सभी क्षेत्र वासियों ने आनंद लिया और माहोल को राम शिव मय बना दिया |