-6.9 C
New York
Monday, December 23, 2024

सावन मास पवित्र मास का अपना एक अलग ही महत्व है| और अधिक मास के चलते जगह-जगह पर अनेक मंदिरों में शिवालयों में शिव नाम जप व रुद्राभिषेक भक्ति अनुष्ठान होते व किये जाते हैं | ऐसे ही सुंदर भावों को मन में लेकर ऐसा ही एक सुंदर कार्यक्रम जो कि पूरा मोहल्ला स्थित तारेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में किया गया

सावन मास पवित्र मास का अपना एक अलग ही महत्व है| और अधिक मास के चलते जगह-जगह पर अनेक मंदिरों में शिवालयों में शिव नाम जप व रुद्राभिषेक भक्ति अनुष्ठान होते व किये जाते हैं | ऐसे ही सुंदर भावों को मन में लेकर ऐसा ही एक सुंदर कार्यक्रम जो कि पूरा मोहल्ला स्थित तारेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में किया गया |कार्यक्रम अयोजक पंडित विकी पुरोहित,विक्की मतड़,मयंक बिस्सा ने बताया की जोधपुर मारवाड़ के युवा गायक संगीतकर अजय पुरोहित द्वारा रामायण 108 मनका का पाठ व शिव भजनो की सरिता बहाई गई और माहोल को भक्तिमय बना दिया |कार्यक्रम की शुरुआत पंडित विजय कल्ला व अंकित छंगाणी जी द्वार गणेश वंदना से की गई और साथ ही प्रतीक राज कल्ला,अनिरुद्ध शर्मा,प्रद्युम्न बोहरा,गजेंद्र डांगी द्वारा सुन्दर संगत की गई व सह गायक राहुल पुरोहित, मनीष आचार्य,राघव बोहरा रहे व सभी क्षेत्र वासियों ने आनंद लिया और माहोल को राम शिव मय बना दिया |

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles