जोधपुर। शहर से करीब आठ किमी दूर कायलाना तखतसागर की पहाडिय़ा के पास स्थित प्राचीन बिजोलाई बालाजी आरम में आयोजित तीन दिवसीय तिरंगा उत्सव का सोमेश्वर गिरी महाराज ने तिरंगे ध्वज का विमोचन कर आगाज किया। इस अवसर पर पूरे आश्रम परिसर को तिरंगे रंग से सजाया गया तथा वहीं आजादी की लड़ाई में प्राणों की आहुति देने वाले सेनानियों को नमन किया गया। तीन दिवसीय इस उत्सव में विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत अध्यक्ष डॉ. राम गोयल, बजरंग दल राजस्थान के क्षेत्रीय संयोजक किशन प्रजापत, विहिप जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश पंवार व जिला मंत्री तरुण सोतवाल का भगवा दुपट्टा पहनाकर आश्रम गुरु परिवार की ओर से अभिनंदन किया गया।
जोधपुर के सबसे बड़े शिवलिंग का फूलों से हुआ आकर्षण श्रृंगार
जोधपुर। कायलाना झील के पास रडार रोड पर स्थित भीमेश्वर महादेव मंदिर में सावन के छठे सोमवार को शहर के सबसे बड़े शिवलिंग का जल, शहद व पंचामृत से अभिषेक कर फूलों से आकर्षक श्रृंगार किया गया। सालासर बालाजी सेवा मण्डल के लवीन प्रजापत, ललित पंवार, अरुण माथुर, प्रकाश पंवार व विनोद सयानी ने ३२०० किलो वजनी शहर के इस सबसे बड़े शिवलिंग का अभिषेक कर श्रृंगार किया गया।