भारतीय ओलंपिक संघ के कार्यकारी सदस्य भूपेंद्र सिंह बाजवा ने कहा राजस्थान खेलों में आगामी शक्ति
जोधपुर 14 अगस्त भारतीय वुशु संघ के पूर्व अध्यक्ष, भारतीय ओलंपिक संघ के कार्यकारी सदस्य ,भारतीय कुश्ती फेडरेशन एडहॉक कमेटी चेयरमैन, एशियाई खेलों में भारतीय दल के चीफ डे मिशन, भारतीय ओलंपिक संघ की मीडिया कमेटी के चैयरमेन, आगामी राष्ट्रीय खेलों के कार्यकारिणी सदस्य
श्री भूपेंद्र सिंह बाजवा अपने निजी कार्य से आज जोधपुर पहुंचे जानकारी देते हुए जोधपुर वुशु संघ के अध्यक्ष सुरेश डोसी ने बताया कि बाजवा अपने निजी कार्यक्रम से जोधपुर रुके उसके पश्चात जैसलमेर प्रस्थान किया वर्तमान में बाजवा को भारतीय कुश्ती के होने वाले चुनाव में एडहोक कमेटी का चैयरमेन बनाया गया है साथ ही आगामी एशियन गेम्स में भी उन्हें भारतीय दल का चीफ़ डे मिसन बनाया गया है बाजवा ने यहां प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी 1 साल भारतिय खेलों के लिए अहम हैं क्यों कि आगामी माह चीन में आयोजित एशियाड खेलों के लिए 1000 सदस्यीय भारतीय दल शिरकत भाग लेगा और आगामी वर्ष ओलंपिक खेलों के लिए भारतीय खिलाड़ी गहन अभ्यास कर रहें हैं । एशियाड खेलों के लिये कुश्ती टीम की ट्रायल भी शीघ्र आगामी सप्ताह में ही होगी ।
राजस्थान के खिलाड़ियों को राजस्थान सरकार जो सीधी भर्ती कर रही है उससे खेल एवं खिलाड़ियों को बहुत प्रोत्साहन मिल रहा है खेलों में ऐसा नियम पूरे भारत में देखने को नहीं मिला ।
वुशु खेल में राजस्थान आज भारत में बेहतरीन है सब जूनियर में राजस्थान हमेशा प्रथम पायदान पर रहता है अभी सम्पन्न हुई राष्ट्रीय जूनियर प्रतियोगिता में भी राजस्थान दूसरे नम्बर पर रहा ।
जोधपुर वुशु के खिलाडी भी आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम फैला रहे हैं ।
जोधपुर में सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी वुशु खेल के हैं खेल के द्वारा सर्वाधिक नोकरी लगने वाले खिलाडी भी वुशु से हैं। इन सबका श्रेय यहां जोधपुर के सचिव विनोद आचार्य को जाता है। बाजवा का उम्मेद क्लब के सचिव कपिल गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रेम जैन , स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच मैनेजर जितेंद्र बराला ने साल एव स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया
कार्यक्रम में जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पी एस शेखवात, राजस्थान प्रो बॉक्सिंग के डायरेक्टर हेमन्त शर्मा, जोधपुर वुशु संघ के सुनील गौड़, गौरव सांखला , कपिल सिसोदिया, चन्द्र टाक, रोहित तेजी, विक्रम सिंह, ऋषभ परिहार, अशोक राजपुरोहित, उपस्थित रहे ।