ओबीसी विभाग जोधपुर जिला कांग्रेस कमेटी। ओबीसी जिला अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने बताया की दिनांक 10 8 2023 को मानगढ़ धाम पर आयोजित विश्व आदि वासी दिवस पर आयोजित सम्मेलन में राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की मौजूदगी में अशोक गहलोत ने जो ओबीसी वर्ग के लिए ओबीसी आरक्षण को 21% से बढ़ाकर 27% करने के लिए और ओबीसी की जाति जनगणना करने की जो ऐतिहासिक घोषणा की है वह बहुत ही स्वागत योग्य है और पूरे ओबीसी वर्ग में खुशी की लहर है और हम यह कह सकते हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश का पिछड़ा वर्ग कंधे से कंधा मिलाकर कांग्रेस के साथ खड़ा होगा। ओबीसी जिलाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने बताया की आज जोधपुर जिला पदाधिकारियों एवं ओबीसी के कार्यकर्ताओं की तरफ से आपको तहे दिल से हार्दिक आभार एवं धन्यवाद किया हैं। जिस आरक्षण की 27% की मांग को लंबे समय से हमारे ओबीसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह यादव ,ओबीसी के राष्ट्रीय नेता प्रदेश अध्यक्ष हरसहाय यादव और खासकर राष्ट्रीय संयोजक ओबीसी विभाग के राजेंद्र सेन द्वारा लंबे समय से उठाई जा रही थी जिसे जननायक द्वारा इस मांग को पूरा करते हुए सभी ओबीसी विभाग को कृतज्ञ किया है। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए जो गारंटी दी गई वैसा पूरे भारत में आज तक नहीं हुआ मात्र 500 रुपए में गैस सिलेंडर की गारंटी दी, 25 लाख तक के निशुल्क इलाज, सामाजिक सुरक्षा पेंशन ,न्यूनतम आय की गारंटी, मुफ्त दवा, मुफ्त जांच,₹8 में भरपेट पौष्टिक भोजन, शहरी रोजगार, नरेगा में 125 दिन और महंगाई से रात की गारंटी देकर गारंटी का सही मतलब दिया है। और कल मुख्यमंत्री जी ने बिजली उपभोक्ताओं को फ्यूल सरचार्ज हटा कर जो राहत दी है वह बहुत ही सहरहनीय है।