जोधपुर। जोधपुर के बिलाड़ा के रहने वाले स्वर्गीय समाजसेवी नारायण लाल कटारिया की पुण्यतिथि पर राजस्थानी सेवा संस्थान द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन कापरड़ा में किया जाएगा जिसमें रक्तदान करने वालों को निशुल्क रूप से हेलमेट वितरित किए जाएंगे।इस आयोजन की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई है, इस आयोजन में जनप्रतिनिधियों के अलावा समाजसेवी भी शिरकत करेंगे। राजस्थानी सेवा संस्थान के अध्यक्ष मोहनलाल कटारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि, समाजसेवी नारायण लाल कटारिया की पुण्यतिथि के अवसर पर सामाजिक सरोकार संबंधित कार्यक्रमो की परंपरा के चलते इस बार 19 अगस्त को प्रातः 9 बजे जोधपुर के कापरड़ा में कटारिया हाउस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें जोधपुर के प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग, पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, राजस्थान राज्य पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी, राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल, जोधपुर की महापौर कुंती देवड़ा परिहार, बिलाड़ा के विधायक हीरालाल मेघवाल, लूणी विधायक महेंद्र विश्नोई, उप जिला प्रमुख विक्रम बिश्नोई, वरिष्ठ समाजसेवी मानसिंह नरूका और नगर पालिका पीपाड़ की अध्यक्ष सम्मू देवी को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। कटारिया ने आमजन से रक्तदान की अपील करते हुए बताया कि,रक्तदान को महादान कहा जाता है क्योंकि ऐसा करके आप कहीं किसी की जान बचा सकते हैं। डोनेट किए गए ब्लड को रोगियों के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जिन्हें सर्जरी या फिर कैंसर जैसे उपचार के दौरान जरूरत पड़ती है। इसके अलावा कई बार सड़क दुर्घटना या दर्दनाक चोट लगने पर भी खून की जरूरत पड़ती है और आपके आसपास सेम ब्लड ग्रुप के लोग मौजूद नहीं होते। ऐसे समय पर ब्लड बैंक ही है, जो आपकी मदद करता है। ब्लड बैंक तभी उपयोगी हो सकता है जब वहां रक्त दातों द्वारा दिए जाने के बाद ब्लड बैंक,ब्लड संग्रहित हो। कार्यक्रम संयोजक विक्रम कटारिया ने बताया कि, जोधपुर राजस्थान का दूसरा बड़ा जिला है जहां पर आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती हैं और उस वक्त दुर्घटना में घायल मरीजों को रक्त की जरूरत पड़ती है,बहुत से लोगों को तत्काल रक्त की आवश्यकता होती है और रक्तदान करके हम आसानी से उन्हें जीवनदान दे सकते हैं। यह दुनिया में किसी काम को करके मिलने वाली सबसे बड़ी संतुष्टि में से एक है, जिसे रक्तदान करने वाला ही अनुभव कर सकता है। इसके अलावा रक्तदान करने वाला व्यक्ति समाज में गौरवान्वित स्थान रखता है और दूसरों के लिए प्रेरणा होता है। 19 अगस्त को आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले रक्त दाताओं को निशुल्क रूप से सुरक्षित रहने के संदेश के चलते हेलमेट का वितरण किया जाएगा।