-0.9 C
New York
Tuesday, December 24, 2024

संघ ने 37वें स्थापना दिवस पर किया 300 से अधिक जैन प्रतिभाओं का सम्मान

जैन युवा संघ सोसाइटी के तत्वाधान में संघ के 37वें स्थापना दिवस पर जैन समाज के शिक्षा व खेलकूद के क्षेत्र में प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं उल्लेखनीय सेवा प्रदान करने वाले 300 से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित कर समाज में शिक्षा, सेवा व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने की अलख जगाई। समारोह में सैंकडों की संख्या में समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

संघ के प्रचार मंत्री आलोक चौरडिया व कार्यक्रम समन्वयक महावीर खिंवसरा ने बताया कि सरदार दून विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में महावीर काॅम्पलेक्स में आयोजित सम्मान एवं सांस्कृतिक समारोह के मुख्य अतिथि जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा, समारोह अध्यक्ष समाजसेवी महेंद्र झाबक, विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी अतुल भंसाली, सुशील धारीवाल, प्रकाश जैन व अभिनव कुंभट ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का आगाज किया। इस अवसर पर संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने अतिथियों का जैन दुपट्टा, साफा एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत अभिनंदन किया।

संघ अध्यक्ष सुरेंद्र मूथा ने अतिथियों व आमजन का अभिनंदन कर संघ की गतिविधियों के बारे में बताते हुए स्वागत भाषण दिया। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में संघ द्वारा किये जा रहे समाजहित कार्यो की प्रशंसा करते हुए इसे वृहद स्तर तक करने की प्रेरणा दी जिससे शिक्षा एवं अन्य क्षेत्रों में समाज के लोगों की जागृति बढ सके। साथ ही युवाओं को संघ द्वारा अक्टूबर माह में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेकर राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने एवं समाज का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी।

संघ सचिव खुश सिंघवी व सांस्कृतिक मंत्री पंकज सिंघवी ने बताया कि सम्मान समारोह में 264 प्रतिभाओं को शिक्षा के क्षेत्र में तथा 48 प्रतिभाओं को सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में सरदार दून स्कूल के बालक बालिकाओं ने देशभक्ति से ओत प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम संयोजक विवेक सिंघवी, शैलेंद्र भंडारी, संजय सिंघवी, ललित सर्राफ, प्रवीण धारीवाल, राजेश सिंघवी, मनीष अब्बाणी व अनुज पारख ने बखूबी संचालित करते हुए इसे सफल बनाने में अपनी महती भूमिका निभाई
कार्यक्रम में संघ के पूर्व अध्यक्ष सतीश चौपडा, प्रवीण संचेती, राजेश सालेचा, सुरेश पारख़,रवि सर्राफ, पीयूष रायसोनी, अमित भंसाली, हितेष धोका, मनीष कोठारी, क्षितिज भंडारी, रितेश मेहता, निर्मल पारख, प्रवीण चौपड़ा,अनिल सिंघवी, नरेंद्र सर्राफ, दीपक पारख, दिव्यांश लोढा के अलावा पार्षद मनीष लोढा, नरेश सुराणा,सुरेश डोसी, दिनेश सिंघवी, उम्मेदराज जैन, मनीष धारीवाल, जितेन्द्र लूणावत,नवीन मोहनोत,बलवंत खिंवसरा, सुपारस भंडारी, रवि सुराना, जितेन्द्र सांखला, राजेश जीरावला, श्रवण दुग्गड़, श्री सिंह सभा के पदाधिकारीगण

सहित बडी संख्या में समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद थे। संचालन चंदन भंडारी ने किया तथा आभार सचिव खुश सिंघवी ने ज्ञापित किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles