जनपद जोधपुर में ठाकुर जयवीर सिंह विधायक बरौली पूर्व कैबिनेट मंत्री और सूरसागर विधानसभा प्रभारी रमेश परिहार ने मंडल स्तरीय बैठक को संबोधित किया । इस मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा 9 वर्षों में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के बारे में सविस्तार बताया। पूर्व मंत्री ने कहा कि भाजपा विकास की राजनीति करती है भाजपा की नीति व रीति एक ही है सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास। विगत 9 वर्षों में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की नीतियों में ‘अंत्योदय’ को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। हमारी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं ने गरीब व वंचित वर्ग के जीवन में विकास की नई रोशनी लाई है। यह गुणात्मक परिवर्तन हमारे ‘विकसित भारत’ के संकल्प को शक्ति प्रदान करेगा। हमारी सरकार ने बीते 9 वर्षों में भारत ने विकास की एक नई परिभाषा गढ़ी है। गरीब हों या वंचित, नारीशक्ति हो या युवाशक्ति, हर वर्ग का सशक्तिकरण हुआ है। देश ने सभी क्षेत्रों में नवनिर्माण की मिसाल कायम की है।