अनोखी राखी और शॉपिंग मेला का आज होटल श्री राम इंटरनेशनल में समापन हो गया महिलाओं ने और युवतिओ ने जमकर राखी और तीज को ध्यान रखकर खरीदारी करी। महिला उद्यमी को प्रेरणा देने और उनको आगे बढ़े रखने के लिए इस तीज मेले का आयोजन किया गया । दो दिवस के इस मेले में कपड़े, ज्वैलरी, फुटवियर, होम डेकोर, और खाने पीने के बहुत सारे आइटम की काफी वैरायटी का महिलाओं ने लाभ उठाया। र्बल शैंपू और प्रधान के उत्पाद एंटीक ज्वेलरी राजस्थानी गहनों की विशिष्ट कृतियां जयपुरी रजाई और जयपुरी बंधेज और बगरू प्रिंट के प्रोडक्ट राजस्थानी महिलाओं के परंपरागत परिधानों की काफी वैरायटी इस मेले में उपलब्ध थी। वही खाने-पीने में हानिकारक तत्वों से रहित कार्बनिक पदार्थ और खाद्य तेलों का भी प्रदर्शन था।
जयपुर उदयपुर बीकानेर सिरोही और जोधपुर से जुड़ी काफी महिला उद्यमियों ने अपनी भागीदारी की और वह जोधपुर की आत्मीयता से काफी प्रभावित भी रही। तंबोला जो की दिव्या माहेश्वरी द्वारा निशुल्क आयोजित करवाया गया साथ ही ऑर्गेनिक उत्पादों का डिस्प्ले किया गया |
अनोखी कार्यक्रम की आयोजक श्रीमती कृष्णा राणावत ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी महिलाओं का आभार व्यक्त किया और अगली बार उन्हें एक नए अंदाज में मिलने का वादा किया।