जोधपुर देवस्थान विभाग किराएदार संघ के आह्वान पर गुरुवार को स्टेशन रोड स्थित किराएदारों ने काली पट्टी बांधकर सामूहिक रूप से अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखें और सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया देवस्थान विभाग किराया नीति 2021 के तहत मार्च 2021 के मासिक किराए में 300% बढ़ोतरी किए जाने से परेशान किरायेदारों ने सामूहिक रूप से अपने प्रतिष्ठान बंद कर गहलोत सरकार के सामने विरोध दर्ज कराया किराएदारों का कहना है कि राहत के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बार-बार ज्ञापन दिए जाने के बाद भी अब तक आश्वासन ही मिल रहे हैं विरोध कर रहे किरायेदारों ने चेतन देते हुए कहां की सरकार या देवस्थान विभाग 7 दिन के भीतर किराएदारों को कोई राहत नहीं देता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा इसके बाद भी अगर सरकार हमारी मांगों पर गौर नहीं करती है तो अनशन भी किया जाएगा विरोध प्रदर्शन में अध्यक्ष लक्ष्मी चंद जगदीश राव मूलचंद विष्णु शर्मा प्रेमलता मंगल अजय आचार्य गणपत राजेंद्र गॉड रतन लाल परिहार गौतम कुमावत देवकिशन और याकूब मोहम्मद आदि शामिल थे