जोधपुर । विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने चन्द्रयान 3 की सफलता के साथ लेंडिंग होने पर शहर के जालोरी गेट चौराहे पर ढोल नगाडे बजा आतिशबाजी कर जशन मनाते हुए लोगो को शुभकामनाएं दी ।
विहिप प्रांत पदाधिकारी महेंद्र उपाध्याय ने बताया कि चन्द्रयान की सफलतम लैंडिंग से दुनिया मे भारत की साख बढ़ी यह कदम कुशल नेतृत्व व मजूबत सरकार के कार्य को बताता है । हमारे देश का दुनिया मे परचम लहरा कर देश के वैज्ञानिकों ने मान बढ़ाया जो राष्ट्र को विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर करेगा ।
विहिप पूर्वी जिला अध्यक्ष प्रदीप सांखला ने बताया कि जालोरी गेट पर विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ढोल बजा आतिशबाजी कर एक दूसरे के साथ लोगो को मिठाई खिलाकर उत्साह से जश्न मनाया ।
इस दौरान विजय सिंह परिहार सुरेश आयनी रोहित चितारा नंदलाल सोनी अजय सियोटा अंकित मालवीय कार्तिक लिम्बा सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।