-0.7 C
New York
Wednesday, January 15, 2025

तीन दिवसीय रॉयल ज्वैलरी शो का शुभारंभ

गोल्ड-डायमंड की राखियां भी मिलेंगी ‘फैंसी कलर डायमंड’ में पार्टी वियर ज्वैलरी जोधपुर। शहर में आज से होटल ताज हरि महल में तीन दिन का भव्य रॉयल ज्वैलरी शो का शुभारंभ हुआ। इसमें एक ही छत के नीचे हर तरह की ब्राइडल ज्वैलरी मिलेगी और आने वाले फेस्टिवल्स के लिए पूरे परिवार के लिए मनपसंद गहने खरीदने का बेहतरीन मौका भी मिलेगा। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट वैभव गहलोत ने शुक्रवार को शो का उद्घाटन किया। इस भव्य रॉयल ज्वैलरी शो में गोल्ड, डायमंड की राखियां भी उपलब्ध होंगी और मॉडर्न ज्वैलरी डिजाइन से लेकर ट्रेडिशनल और पारंपरिक डिजाइन की ज्वैलरी जोधपुरवासी अपने घर ले जा सकेंगे। केजीके एंटाइस के सीईओ सिद्धार्थ मेहता के अनुसार, हमारे स्टॉल पर 3.50 लाख से लेकर 1 करोड़ की रेंज में ब्राइडल कलेक्शन रहेगा। ‘फैंसी कलर डायमंड’ में कई नए कलेक्शन भी होंगे। फैंसी डायमंड्स में ब्रेसलेट, कॉकटेल रिंग, लॉन्ग इयरिंग्स, पैंडेंट सेट होंगे। टाटीवाला गहना की क्रिएटिव हेड श्वेता टाटीवाला के अनुसार लाइटवेट ज्वैलरी की डिमांड देखते हुए ब्राइडल ज्वैलरी में 14 कैरेट के इनोवेटिव डिजाइन के गहने भी रहेंगे ताकि आपकी पॉकेट पर ज्यादा बोझ न पड़े। कंटेम्पररी व ट्रेडिशनल ज्वैलरी एसजीएम कम्युनिकेशन की ओर से हो रहे इस ज्वैलरी शो में लेटेस्ट नए डिजाइन और मॉडल्स की ज्वैलरी तो होगी ही, पारंपरिक और रजवाड़ी ज्वैलरी का कलेक्शन भी किफायती दरों पर खरीदा जा सकेगा। गोल्ड, डायमंड, कुंदन, मीनाकारी, एमरल्ड में जूलरी के कई ऑप्शन देख सकेंगे। यहां कंटेम्पररी और ट्रेडिशनल दोनों तरह की ज्वैलरी मिलेगी। देश के फेमस ब्रांड ले रहे हैं हिस्सा एसजीएम कम्युनिकेशन के गोकुल माहेश्वरी और सिक्योर लॉजिस्टिक्स से रमेश मनिहार ने बताया कि शो में विनायका ज्वैलरी, निहार ज्वैल्स, एसकेजे जयपुर, प्राइम स्टार ज्वैलरी, ज्वैलरी हाउस, श्री जीके चूड़ीवाला, शोभा शृंगार ज्वैलर्स, एमबी संस, कोठारी ज्वैलर्स, केजीके एंटाइस, रामभजो ज्वैलर्स, टाटीवाला गहना, बिहारीलाल होलाराम, परिना इंटरनेशनल, डिवियानो, जोधपुर के सूरज प्रकाश मांगीलाल ज्वैलर्स, तनय ज्वैलर्स, पीडी एंड कंपनी, रूक्मनी ज्वैलर्स और अग्रवाल एंड कंपनी हिस्सा ले रहे हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles