राजस्थान ब्राह्मण सेवा परिषद गौ व समाज प्रकोष्ठ की ओर से एडवोकेट संजीव व्यास ने बताया कि जालोरी गेट जोधपुर में विधयाक श्रीमती सूर्यकान्ता व्यास, कथा वाचक गादीपति पंडित विजय दत्त पुरोहित, साध्वी इंदुबाला गादीपति माँ काली मंदिर, राजेंद्र परिहार नवजीवन संस्थान, गुरु गोविंद कल्ला, श्रीमती सन्तोष अध्यक्ष प्ररेणा ग्रुप, डॉ अफजल हकीम अधीक्षक उम्मेद हॉस्पिटल, श्रीमती पूर्णिमा गौड़ सचिव जिला विधिक सेवा प्रधिकरण जोधपुर जिला, किशन गोपाल व श्याम सुंदर व्यास के द्वारा पोस्टर विमोचन किया गया! प्रकोष्ठ अध्यक्ष संजीव व्यास ने बताया कि दिनांक 7 सितंबर 23 गुरुवार को दोपहर 12:30 बजे से गड्डी सिवांची गेट जोधपुर में श्री परशुराम रत्न सीजन 2 में मातृत्व दूध दान दाता, महिला सम्मान समारोह व “माँ के दूध की एक बूंद जिंदगी की” के विषय पर जागरूकता सभा का आयोजन किया जायेगा! जिसमें श्री परशुराम रत्न प्रदान कर प्रशस्ति पत्र व मोमेंट भेंट कर सम्मानित किया जायेगा! 3 सितम्बर 23 गुरुवार तक आवेदन किया जा सकता है और सम्पर्क 9829369867 पर किया जा सकता है! पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में एडवोकेट सुनील ओझा, अविनाश मुथा, महेश जोशी, अंकित पुरोहित, पवन मिश्रा, जीयाराम, घनश्याम आदि उपस्थित रहे!