जोधपुर संभाग में 29 जुलाई से 31 अगस्त तक विभिन्न सामाजिक एवं निजी स्थानों पर 68 पूजाओ का आयोजन हुआ।
जोधपुर मीडिया कोऑर्डिनेटर शिवानी व्यास ने बताया की बैंगलोर स्थित आश्रम से पधारे श्री अजय वालेचा जी के सानिध्य में आश्रम से पधारे वैदिक पंडितो ने मन्त्रोंचार के साथ रुद्रा पुजाओ का संचालन किया।
श्री अजय वालेचा जी ने बताया की अनादी काल से भारत में रूद्र पूजा करने का चलन है। रूद्र भगवान शिव के पराक्रमी रूप को दर्शाता है जो सबका भला चाहता है तथा व्यक्ति के निज जीवन में व क्षेत्र में समृद्धि लाता है।
इस दौरान रुद्रा पुजा के माध्यम से लगभग 25000 लोगों ने अपने जीवन को एक नई दिशा देने का संकल्प लिया और आध्यात्मिक अभियान में भाग लेने का आशीर्वाद प्राप्त किया।
जोधपुर वी डी एस कोऑर्डिनेटर रौनक जैन ने बताया की सावन के महीने में अधिकमास लगने से शिवजी की पूजा का महत्व भी दोगुना हो गया.
इस दौरान अंतराष्ट्रीय सुमेरु गायक रोहित श्रीधर द्वारा मनमोहक भजन संध्या का आयोजन भी हुआ।
मनीष हसानी, दिव्या हसानी,सुनील भारद्वाज, कीर्ति चौराड़िया, सिद्धांत चतुर्भुज,मोनिका, आदित्य डागा,योगेंद्र सिंह,नितिन अग्रवाल (बालोतरा ), दिक्षा गुप्ता व चन्द्रभान सिंह ( बाड़मेर) , नम्रता सागर (सरदरसमुंद ) वासुदेव (जैसलमेर) का विशेष सहयोग रहा।