श्री पुष्टिकर श्रीपुरोहित सूरजराज रूपादेवी स्मृति महिला महाविद्यालय की प्लेसमेंट सेल के तहत BCA फ़ाइनल वर्ष की छः छात्राओं का चयन हुआ । महाविध्यालय के प्लेसमेंट सेल के संयोजक डॉ. बी. के. जोशी ने बताया कि ड्रीमटीम टेक्नोलोजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सी.ई.ओ. श्री अरविंद बिस्सा, कंपनी के प्रोजेक्ट हैड श्री विष्णु दास एवं कंपनी की सीनियर डेवलपर मनीषा पुरोहित ने BCA फ़ाइनल वर्ष की 26 छात्राओं का दो चरणों मे साक्षात्कार लिया । जिसमे कम्पनी द्वारा दो छात्राओं दीपिका गेहानी व सोनम साहू का चयन किया गया। साथ ही चार छात्राओं डिम्पल शर्मा, राधिका, प्रियंका एवं धनिष्का को प्रशिक्षण हेतु चयनित किया। प्राचार्य प्रो. के. के. व्यास ने प्लेसमेंट सेल व ड्रीमटीम टेक्नोलोजी कंपनी का महाविध्यालय की छात्राओं का चयन करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया एवं छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।