राजस्थान एंबुलेंस कर्मचारी संघर्ष समिति प्रदेश में 3 दिन से एंबुलेंस सेवाए पूरी तरह से ठप सरकार के द्वारा 2 दौर की वार्ता के बाद भी नही बनी सहमति एंबुलेंस यूनियन पदाधिकारियों ने चिकित्सा मंत्री लेवल पर वार्ता करने की मांग की राजस्थान एंबुलेंस कर्मचारी संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि पूरे प्रदेश में 108 व 104 एंबुलेंस सेवा पिछले 3 दिन से पूरी तरह ठप है लेकिन सरकार की तरफ से अतिरिक्त मिशन निदेशक प्रियंका गोस्वामी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से स्वास्थ्य भवन में सुबह 10:30 बजे व शाम 3:15 बजे दो दौर वार्ता हुई जिसमे अतिरिक्त मिशन निदेशक महोदया ने पदाधिकारियों को बताया की भविष्य के लिए एंबुलेंस कर्मचारियों के लिए प्रपोजल बनाकर सरकार को भेज देंगे लेकिन इस बात एंबुलेंस कर्मचारी सहमत नही हुए और यूनियन पदाधिकारियों ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री लेवल पर वार्ता करने की मांग की है शेखावत ने बताया की आज मेडिकल कॉलेज जयपुर के सामने पूरे प्रदेश से करीब आए हुए 4000 कर्मचारियों द्वारा धरना व प्रदर्शन किया गया राजस्थान में 108 की 741 एंबुलेंस और 104 की 586 एंबुलेंस सेवा पूरी तरह से ठप रही है और प्रदेश के अधिकतर एंबुलेंस कर्मचारी जयपुर पंहुच गए है शेखावत ने बताया कि एंबुलेंस कर्मचारियों की सरकार द्वारा समाधान नही करने के कारण एंबुलेंस सेवा की हड़ताल जारी रहेगी शेखावत ने बताया कि इस सरकार को सद्बुद्धि आए व हठधर्मिता खत्म हो इसके लिए कल सुबह 10 बजे धरना स्थल मेडिकल कॉलेज जयपुर के सामने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे