जोधपुर । विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस के अवसर जन्माष्टमी पर सरदारपुरा के सत्संग भवन से विहिप संचालित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव समिति द्वारा विराट शोभायात्रा निकाली जाएगी । जिसकी सफलता की कामना को लेकर समिति पदाधिकारियों द्वारा बाल गोपाल का पंचामृत से अभिषेक किया गया । समिति महामंत्री ललित पारवानी ने बताया कि समिति अध्यक्ष मुकेश पालीवाल के नेतृत्व व पण्डित राजेश दवे के आचार्योत्व में मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना कर अभिषेक किया गया और सफलता की कामना की गई । इस दौरान समिति वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ सीमा शर्मा कविता जैन,अंकित पुरोहित, मनन परिहार नीलेश नागर व अमन आरोड़ा के साथ विहिप कार्यकर्ता उपस्थित थे । समिति संयोजक अजय सियोटा ने बताया कि शोभायात्रा में इस बार आगे हैरतअंगेज करतब करते अखाड़े चलेंगे । व बाल गोपाल श्रीकृष्ण जीवन आधारित के साथ राष्ट्र धर्म से ओतप्रोत झांकिया होगी । मुख्य आकर्षण का केंद्र बाबा खाटूश्याम की झांकी जो विशेष पुष्पों से सजी हुई होगी और साथ निशान यात्रा होगी जो शहर में पहली बार हो रही है । इसके साथ ही नाथद्वारा नरेश श्रीनाथ जी की रजत रथ पर सवार झांकी होगी जो एक किलो स्वर्णाभूषण से सुसज्जित होगी । आगे शाही लवाजमा गजराज , दरबान ध्वजवाहक व शाहीबेंड वादन होगा । प्रखंड अध्यक्ष सुरेश आयनी ने बताया कि रथ पूजन के बाद मुख्य कार्यक्रम संतो महंतों के सानिध्य में व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विहिप के पदाधिकारियों द्वारा शोभायात्रा निकलेगी । कार्यक्रम में संगठ