सूर्यांश एजुकेशन, झंवर के संचालक, दिनेश जी, द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, झंवर, में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था “स्वरोजगार की ओर कैसे बढ़ाव दें और आर्थिक रूप से भारत को मजबूत कैसे बना सकते हैं?”।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में झंवर सरपंच, भंवरलाल जी पटेल, और विशिष्ट अतिथि के रूप में अनिल कुमार जी वर्मा और जयप्रकाश जी जांगिड़ शामिल थे।
कैरियर मार्गदर्शन सेमिनार के वक्ताओं में कानाराम जी, एक अध्यापक, जालाराम जी श्रीराम गैसेज, अजयपाल सिंह धनला जी, एक योग गुरु, पर्वत सिंह सिसोदिया जी, एक वकील, और भागीरथ जी पटेल, एक उद्यमी, शामिल थे।
सभी वक्ताओं ने बच्चों को उनके क्षेत्र विशेष के लिए मार्गदर्शन दिया और उन्होंने भावी पीढ़ी के विकास के बारे में भी चर्चा की।