दिनांक 4.9.2023 को रात्री में समय 4 एएम पर जम्मुतवी एक्सप्रेस में रेलवे स्टेशन जम्मु से अहमदाबाद की यात्रा कर रहे विदेशी युगल Stefano Locci व Giorgia Rizzo निवासी इटली का एक पिठू बैग जिसमें एक कैमरा, एक विडियो कैमरा, एक लेपटॉप, एक हार्ड डिस्क, विभिन्न देशों की विदेशी मुद्रा करीबन 73000/- व भारतीय मुद्रा, एंव दो पासपोर्ट तथा अन्य पार्चेजात चोरी हो जाने पर विदेशी यात्री की रिपोर्ट पर थाना हाजा पर प्रकरण दर्ज किया जाकर घटना विदेशी यात्री से सम्बन्धित होने पर प्रकरण में स्पेशल रिपोर्ट जारी कर श्रीमती पुजा अवाना IPS श्रीमान पुलिस अधीक्षक जी.आर.पी. जोधपुर, श्री गौतम जैन RPS पुलिस उप अधीक्षक जीआरपी वृत जोधपुर के निर्देशानुसार मन् थानाधिकारी महेश श्रीमाली द्धारा अनुसंधान शुरू किया गया। मन् थानाधिकारी जी.आर.पी. थाना जोधपुर महेश श्रीमाली पु.नि. के नेतृत्व में विदेशी यात्री के चोरी हुए माल की बरामदगी हेतु स्पेशल टीम श्री सुभाषचन्द्र एचसी, श्री राजुसिंह कानि., श्री मानाराम कानि., श्री मोहनलाल कानि. नं. 340 का गठन किया जाकर तलाश माल मुल्जिम की गयी। घटना घटित ट्रैन के रूट पर स्थित सभी थानों व चौकियों में जरीये दुरभाष ईतला दी जाकर ट्रैन के रूट पर स्थित सभी रेलवे स्टेशनों पर लगे हुए सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला गया व घटना घटित ट्रैन की स्पेशल टीमों व टीटीई स्टाफ से सघन चैंकिग करवायी गयी। इस दौरान पुलिस द्धारा की गयी अत्यधिक सख्त चैंकिग से अज्ञात मुल्जिम द्धारा पकडे जाने के भय से विदेशी यात्री के पिठू बैग को घटना घटित ट्रैन जम्मुतवी एक्सप्रेस में लावारिश छोड दिया गया। तत्पश्चात घटना घटित ट्रैन के गुजरात राज्य में प्रवेश करने पर उक्त चोरी हुआ बैग मिलने पर विदेशी यात्री श्री Stefano Locci निवासी इटली का पिठू बैग मय किमती सामान कीमत करीब पांच लाख रूप्ये को रेलवे स्टेशन पालनपुर गुजरात से बरामद कर आज दि. 6.9.23 को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार उक्त सम्पूर्ण कीमती सामान विदेशी युगल को सुपुर्द किया गया। जिस पर विदेशी युगल द्धारा जीआरपी पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया।