श्री जोधपुरी अरोड़ा खत्री समाज द्वारा वरुण सप्तमी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। श्री जोधपुरी अरोड़ा खत्री समाज के महामंत्री अनिल अरोड़ा ने बताया कि सम्पूर्ण अरोड़ा खत्री समाज द्वारा भादवे सुदी की सप्तमी के अवसर पर वरुण सप्तमी के रूप में मनाया जाता है। जिसके चलते समाज द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अनिल अरोड़ा ने बताया कि वरुण सप्तमी के दिन संपूर्ण अरोड़ा समाज द्वारा विशेष पूजा अर्चना कर ठंडा भोजन ग्रहण किया जाता है उसके पश्चात जारी की यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया, यात्रा के दौरान महिलाएं सर पर कलश धारण किए हुए थी वहीं ढोल नगाड़े एवं बैंड बाजे के साथ यात्रा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर समाज द्वारा 23 वे विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। खांडा फलसा स्थित श्री दरियाव जी मंदिर में फुलमंडली कर मंदिर को आकर्षक सजाया गया। इस दौरान मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का भी तांता लगा रहा।